महू रेलवे पुलिस ने दो नई पहल —‘हमारी सवारी भरोसे वाली’ और ‘पटरी की पाठशाला’—का अंबेडकर नगर महू रेलवे स्टेशन से औपचारिक शुभारंभ किया

  • Share on :

ब्यूरो रिपोर्ट... जितेन्द्र वर्मा 
महू। महू यात्रियों की सुरक्षा और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महू रेलवे पुलिस ने गुरुवार को दो नई पहल—‘हमारी सवारी भरोसे वाली’ और ‘पटरी की पाठशाला’—का अंबेडकर नगर महू रेलवे स्टेशन से औपचारिक शुभारंभ किया।
‘हमारी सवारी भरोसे वाली’ पहल के तहत शहर के ऑटो रिक्शा पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। इन कोड को स्कैन कर यात्री वाहन और चालक की पूरी जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकेंगे। रेलवे एसपी पद्म विलोचन शुक्ल ने बताया कि यह व्यवस्था यात्रियों, विशेषकर महिलाओं और बाहरी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
वहीं ‘पटरी की पाठशाला’ का उद्देश्य रेलवे लाइन के आसपास रहने वाले बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ना है। इस पहल में बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ ‘गुड टच–बैड टच’ और सामाजिक व्यवहार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जाएंगी।
शुभारंभ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरे कार्यक्रम में उत्साह और सकारात्मकता का माहौल बना रहा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper