दिल्ली में महू का परचम: देवा वर्मा ने नेशनल मसल मेनिया इंडिया 2025 में मॉडल फिटनेस कैटेगरी में जीता सिल्वर मेडल
महू। महू के मोहन टॉकीज क्षेत्र में रहने वाले देवा अशोक वर्मा ने दिल्ली में आयोजित नेशनल मसल मेनिया इंडिया 2025 चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया है। देवा ने मॉडल फिटनेस कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि मेंस फिजिक्स स्पर्धा में पांचवां स्थान हासिल किया।
अपनी इस सफलता पर देवा ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने में उनके कोच मोहम्मद दानिश खान का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने उन्हें जीतोड़ मेहनत कर तैयार किया। साथ ही उन्होंने अपने माता-पिता के सहयोग और आशीर्वाद को भी अपनी सफलता का आधार बताया।
दिल्ली से उपलब्धि हासिल कर महू लौटने पर देवा का हरि फाटक पर भव्य स्वागत किया गया। उनके परिजनों, मित्रों और शुभचिंतकों ने ढोल–नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान समर्थकों ने फूल-मालाओं से देवा का अभिनंदन किया और उनकी उपलब्धि पर बधाइयां दीं।
देवा अशोक वर्मा की इस सफलता से पूरे महू क्षेत्र में खुशी का माहौल है। शहरवासियों और खेल प्रेमियों ने उनकी मेहनत और लगन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है
महू से जितेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट

