एनसीआर में फिर हल्के भूकंप के झटके

  • Share on :

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में एक बार फिर दबे पांव भूकंप डरा गया। मंगलवार सुबह फरीदाबाद में हल्के भूकंप का झटका महसूस किया गया। दिल्ली से सटे हरियाणा के इस शहर में सुबह ठीक 6 बजे यह भूकंप आया। गनीमत रही कि भूकंप की तीव्रता नुकसान पहुंचाने लायक नहीं थी।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक फरीदाबाद में भूकंप का केंद्र फरीदाबाद में था। जमीन से 5 किलोमीटर नीचे यह हलचल हुई थी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। यह हल्के दर्जे की श्रेणी में आता है। 5 से कम तीव्रता के भूकंप में आमतौर पर नुकसान की आशंका नहीं होती है। फरीदाबाद या आसपास के किसी इलाके से भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
भूकंप की तीव्रता कम थी और अधिकत लोग जागे नहीं थे, इस वजह से कम ही लोगों ने झटके महसूस किए। ऊंची इमारतों में रहने वाले कई लोगों ने कंपन को महसूस किया। जिन लोगों ने भूकंप को महसूस किया वह इसकी तीव्रता नहीं बल्कि इसलिए चिंतित हो गए क्योंकि हाल के समय में कई बार धरती डोल चुकी है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper