मंत्री सांसद हेल्पलाइन कई लोगों को लौटा रही खुशी, आमजन की मुसीबत में बन रही सहारा
झाबुआ/अलीराजपुर : राजेश सोनी
मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह जी चौहान एवं संसदीय क्षेत्र 24 रतलाम झाबुआ अलीराजपुर की सांसद श्रीमती अनीता चौहान द्वारा अपने क्षेत्र के रहवासियों को सहायता पहुंचाने के लिए संचालित की जा रही "मंत्री सांसद हेल्पलाइन" जिस उद्देश्य से शुरू की गई थी, उसको निरन्तर मूर्त रूप देते हुए पूरे संसदीय क्षेत्र रतलाम झाबुआ अलीराजपुर सहित अन्य क्षेत्रों के भी हर मुसीबत के मारे का सहारा बन रही हैं। किसी को उपचार में सहायता तो किसी को अन्य समस्याओं में समाधान का रास्ता बन रही है।
अब भटके बुर्जुग को घर लौटाने में अहम भूमिका निभाकर कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर गई।
उड़ीसा के झारसुगुड़ा ज़िला का बुजुर्ग भटका, जोबट पहुंचा, कैबिनेट मंत्री के निर्देश पर मंत्री सांसद हेल्पलाइन की मदद से पहुंचा हॉस्पिटल , दरअसल 5 जुलाई देर रात को अलीराजपुर जिले के जोबट के एक रेस्टोरेंट पर अचानक एक बुजुर्ग व्यक्ति पहुंचा, जिसकी भाषा सुन रेस्टोरेंट संचालक रणजीत सिंह भी असमंजस में पड़ गया कि आखिर ये बुजुर्ग है कौन और बोलना क्या चाह रहे। तभी रेस्टोरेंट संचालक रणजीत सिंह ने कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान के प्रतिनिधि एवं मंत्री सांसद हेल्पलाइन के प्रभारी एवं विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता से संपर्क किया और स्थिति से अवगत करवाया। जिसके बाद रणजीत ने बुजुर्ग से कोई कागज पास होना पूछा तो बुजुर्ग ने अपने पास से आधार कार्ड की फोटोकॉपी दी, जिस पर कुछ भी समझ पाना मुश्किल है। रणजीत ने आधार कार्ड की फोटो भी विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता को भेजी।
इधर विधायक प्रतिनिधि श्री गुप्ता ने पूरे प्रकरण से कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह जी चौहान को अवगत करवाया। जिसपर मंत्री श्री चौहान ने अपने प्रतिनिधि श्री गुप्ता को तत्काल सहायता करने के निर्देश दिए।
मंत्री के निर्देश मिलते ही एवं आधार कार्ड मिलते ही विधायक प्रतिनिधि श्री गुप्ता ने आधार कार्ड में लिखे पिनकोड से गांव और जिले का नाम समझा और ओडिसा के झारसुगुडा जिले के पुलिस अधीक्षक स्मित परषोत्तमदास परमार को संपर्क कर उनके जिले के किसी ग्राम के निवासी बुजुर्ग के अलीराजपुर जिले में होने की सूचना देने के साथ प्राप्त आधारकार्ड भी उन्हें भेजा।
सक्रिय हुई ओडिसा पुलिस
मंत्री सांसद हेल्पलाइन के प्रभारी एवं विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता से सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री परमार ने तत्काल अपने अमले को सक्रिय कर दिया। देर रात में ही ओडिसा झारसुगुडा जिले की पुलिस ने लखनपुर थाने के कुंडलोई ग्राम के सिबलाल के घर का पता लगा कर थाने की टीम के कपिलेश्वर नाईक संबंधित के घर पहुंच कर उनकी पत्नी एवं परिजनों को अलीराजपुर से श्री गुप्ता द्वारा भेजे फोटो एवं आधार कार्ड दिखा कर पहचान करवाई जिससे पुष्टि हो सकी कि ये उनके ही परिवार से है। जिसके बाद थाना टीम के नाइक ने पुनः श्री गुप्ता से संपर्क कर पुष्टि होने की खबर देते हुए परिजनों को अलीराजपुर भेजने की बात कही।
स्थानीय व्यवस्थाएं करते हुए अस्पताल में करवाया भर्ती
मंत्री सांसद हेल्पलाइन के प्रभारी एवं विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता ने बुजुर्ग सिबलाल के ग्रह जिले से पुष्टि होने के बाद अलीराजपुर के कलेक्टर श्री अभय बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक राकेश व्यास को भी घटना की सूचना दी। वहीं गुप्ता ने संबंधित बुजुर्ग को रेस्टोरेंट से जोबट हॉस्पिटल भिजवा कर वहा बीएमओ डॉ विजय बघेल एवं ड्यूटी पर तैनात डॉ नरेंद्र मोरी से बात कर संबंधित बुजुर्ग को प्राथमिक जांच करने एवं रात में आराम करने हेतु व्यवस्था करने की बात कही।
दोपहर बाद पहुंचे जिला अस्पताल, बेटी से चर्चा करते हुए रो दिए बाप बेटी
5 जुलाई रात जोबट अस्पताल में बिताने के बाद विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता ने 6 जुलाई को संबंधित सिबलाल को जिला अस्पताल बुलवा लिया, जहां श्री गुप्ता स्वयं पहुंचे और संबंधित से चर्चा कर किस तरह घूम हुए इसकी जानकारी ली।
जिसके बाद श्री गुप्ता ने बुजुर्ग की बेटी से इनकी वीडियो कॉल पर बात करवाई। दोनो पिता पुत्री वीडियो कॉल पर बात करते हुए बिलख बिलख कर रो दिए, इस नजारे ने वहा मौजूद सभी की आंखे नम कर दी।
कपड़े भी दिलवाए, SDM भी पहुंचे मिलने
5 जुलाई से 8 जुलाई तक अलीराजपुर में ही रहे सिबलाल के लिए विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता ने कपड़े सहित आवश्यक सामग्री दिलवाई।
वहीं सूचना मिलने पर एसडीएम तपिश पांडे भी सिबलाल से मिलने पहुंचे। एसडीएम श्री पांडे का मामा परिवार ओडिशा के इसी झारसुगुड़ा जिले में निवासरत है, श्री पांडे ने भी पहुंच कर ओडिशा की स्थानीय भाषा में सिबलाल से चर्चा करते हुए निश्चिंत रहने का आश्वासन देने के साथ कई चर्चाएं की।
8 जुलाई देर रात ओडिशा से अलीराजपुर पहुंचे जमाई, आंखे हुई नम
पुलिस की सूचना के बाद 8 जुलाई देर रात 11 बजे उनके दो जमाई एवं रिश्तेदार घर ले जाने हेतु अलीराजपुर पहुंचे। सिबलाल को साथ लेकर विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता भी रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां तीनों युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर अपने ससुर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और हालचाल जाने।
जिसके बाद मंत्री सांसद हेल्पलाइन प्रभारी एवं विधायक प्रतिनिधि श्री गुप्ता ने सभी को भोजन करवाया और पूरी जानकारी ली, जिसमें पता चला कि सिबलाल पिछले 10- 12 दिन से गुमशुदा था। सभी को रुकवाने की व्यवस्था के बाद लेने आए तीनों युवाओं ने रात्री विश्राम किया और 9 जुलाई को अल सुबह भटके सिबलाल को लेकर वडोदरा के लिए निकले, जहां से वे ट्रेन के माध्यम से अपने जिले झारसुगुड़ा पहुंचेंगे।
सिबलाल के जमाई टिंकू बारंगा, दीपक एवं रिश्तेदार त्रिलोक कुमार ने उनके परिजन सिबलाल से वापस मिलवाने, उनकी देखरेख करने एवं उन्हों सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मंत्री श्री नागर सिंह जी चौहान एवं उनके प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।

