पुणे पोर्श कांड के नाबालिग आरोपी ने पब में 90 मिनट में शराब पर 48 हजार रुपये खर्च किए
पुणे. पुणे में जिस नाबालिग ने पोर्श कार से बाइक सवार दो आईटी इंजीनियरों को रौंद दिया था, उसे कोर्ट से जमानत मिल गई है, लेकिन इस मामले में उसके पिता को अरेस्ट कर लिया गया है. अब सामने आया है कि इस एक्सीडेंट से पहले आरोपी अपने दोस्तों के साथ शहर के दो फेमस पब में गया था. उसने पहले पब में केवल 90 मिनट में 48 हजार रुपये खर्च किए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि आरोपी शनिवार रात 10.40 बजे कोसी पब में गया था. कोसी पब द्वारा सेवा देना बंद करने के बाद 12.10 बजे आरोपी अपने दोस्तों के साथ बाहर आया था. इस दौरान केवल 90 मिनट में उसने 48 हजार रुपये के बिलों का भुगतान किया था.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कोसी के बाद वो दूसरे पब ब्लैक मैरियट के लिए रवाना हुए. उन्होंने कहा, "हमें पब का 48 हजार रुपये का बिल मिला है, जिसका भुगतान नाबालिग ड्राइवर ने किया था. इस बिल में आरोपी और उसके दोस्तों को परोसी गई शराब की कीमतें शामिल हैं." पुलिस ने पुणे के इन दोनों पबों को सील कर दिया है.
साभार आज तक