चमत्कारी गवली बाबा
प्राचीन समय की बात है जब धार रोड सिंगल था एवं रोड ज्यादा बना हुआ भी नहीं था उसे समय चमत्कारी गवली बाबा साथ ही गाड़ी हांकने वाला गाड़ी वान बैलगाड़ी के द्वारा रोड से गुजर रहे थे तभी श्रीराम तलावली चौराहे के पास पुलिया है वहां पर उनकी बैलगाड़ी पलटी खा गई थी जिसमें गवली बाबा, गाड़ी वान ,और साथ ही बेल सब एक साथ एक्सपायर हो गए थे। फिर उनकी मूर्ति बिठाई गई, बाबा की मूर्ति में रोड पर थी तभी से बाबा बहुत ही चमत्कारी है, रोड बना हाईवे। तब समस्त ग्राम वासी श्रीराम तलावली के सभी लोगों ने चमत्कारी गवली बाबा को साइड में मंदिर बनवाया एवं इस समय समस्त ग्रामवासी के सहयोग से भव्य भंडारा हुआ और अब भी प्रतिवर्ष समस्त ग्रामवासी के द्वारा यहां भंडारा किया जाता है इसी महा जनवरी में 29 जनवरी 2025 बुधवार सुबहान मौनी अमावस्या को इस वर्ष भी भंडारा है जो 4:00 बजे से लेकर बाबा की इच्छा तक रहेगा इस भंडारे में 8 से 10000 लोगों का आने का अनुमान है। बाबा बहुत ही चमत्कारी है जो भी जन मनोकामना लेकर जाता है उसकी समस्त मनोकामना पूर्ण होती है यहां बहुत ही चमत्कारी बाबा है। समस्त ग्राम वासियों को यहां भी पता नहीं है कि लोग कहां-कहां से आते हैं एवं मनोकामना पूर्ण होने के बाद बाबा के दर्शन करने आते हैं और साथ ही जो उनसे बनता है फूल या फूलों की पंखुड़ी चढ़ा कर जाते हैं यही है हमारे चमत्कारी गवली बाबा है।