मोदी सरकार का बड़ा फैसला: नए प्रधानमंत्री कार्यालय परिसर का नाम 'सेवा तीर्थ' होगा
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने पीएमओ यानी प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम बदल दिया है। नए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) परिसर का नाम 'सेवा तीर्थ' रखा जाएगा। फिलहाल यह खबर सूत्रों के हवाले से है। अधिकारियों ने बताया कि सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत बन रहा यह परिसर अपने अंतिम चरण में है। इसे पहले 'एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव' के नाम से जाना जाता था। प्रधानमंत्री कार्यालय के अलावा, निर्माणाधीन इस परिसर में कैबिनेट सचिवालय, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय और 'इंडिया हाउस' के कार्यालय भी शामिल होंगे, जो आने वाले गणमान्य व्यक्तियों के साथ उच्च-स्तरीय वार्ता का स्थल होगा।
अधिकारियों ने बताया कि 'सेवा तीर्थ' एक ऐसा कार्यस्थल होगा जो सेवा की भावना को प्रतिबिंबित करेगा और जहाँ राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत की सार्वजनिक संस्थाएँ एक शांत लेकिन गहन परिवर्तन के दौर से गुज़र रही हैं। अधिकारियों के अनुसार, शासन की अवधारणा 'शक्ति' से 'सेवा' और अधिकार से जवाबदेही की ओर स्थानांतरित हो रही है। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन केवल प्रशासनिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और नैतिक भी है।
साभार प्रक्षासाक्षी

