शराब तस्करी, जुआ और आर्म्स एक्ट में 15 से अधिक गिरफ्तार, उज्जैन पुलिस की कार्रवाई

  • Share on :

उज्जैन। पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान स्तर पर की जा रही कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब तस्करी, सार्वजनिक स्थल पर मादक पदार्थों का सेवन, सट्टा, जुआ एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों के कब्जे से पृथक पृथक प्रकरण में 14-लीटर हाथभट्टी की बनी कच्ची शराब, नकद रुपये 6 हजार व एक लोहे का धारदार छुरा को जब्त किया गया। 
थाना इंगौरिया पुलिस टीम को थाना सर्कल भ्रमण के दौरान आरोपी अर्जुन पिता मोहन बागरी निवासी पांड्याखेड़ी उज्जैन, दिनेश पिता दीप सिंह राठौर जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी झुमकी थाना इंगौरिया जिला उज्जैन और आरोपी रितेश पिता हीरालाल चौधरी निवासी ग्राम धुरेरी से कुल 14 लीटर अवैध रूप से बनी हुई हथभट्टी की कच्ची शराब बरामद हुई। 
थाना घट्टिया पुलिस ने आरोपी कान्हा पिता नागुलाल बंजारा उम्र 27 साल निवासी ग्राम गुनई जागीर चौकी पानबिहार थाना घट्टिया, हाकम पिता रणछोड बागरी उम्र 45 साल निवासी ग्राम कांकरिया खेड़ा उज्जैनिया थाना घट्टिया एवं निरंजन पिता बगदीराम सेवगुण उम्र 33 साल निवासी ग्राम सोडंग थाना भैरूगढ़ उज्जैन को सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन करते पाये जाने पर उक्त कुल तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 36(बी) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ़्तार किया। आरोपी के कब्जे से शराब को जब्त किया गया।
थाना नरवर द्वारा धारा 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई के अंतर्गत कुल सात आरोपियों जाकिर पिता नन्नु शाह जाति फकिर उम्र 51 साल निवासी बैरागढ़ थाना सिविल लाइन जिला देवास, कन्हैयालाल पिता गंगाराम चौहान जाति सासी उम्र 51 साल निवासी बड़ा पिपल्या थाना बरोठा जिला देवास,  दिनेश पिता मदनलाल कुमावत उम्र 42 साल निवासी मुंजाखेडी थाना नरवर जिला उज्जैन,  गोविन्द डागर पिता बद्रीलाल जाति मेहतर उम्र 26 साल निवासी वासुदेव नगर टेकरी के नीचे थाना कोतवाली जिला देवास, शिवा पिता बलराम चौहान जाति सासी उम्र 18 साल निवासी लक्ष्मीनगर बरोठा जिला देवास, दुर्गेश पिता कन्हैया लाल चौहान जाति सासी उम्र 26 साल निवासी बड़ा पिपल्या थाना बरोठा जिला देवास, सोनू पिता चैतमल पंवार जाति जाट भामी उम्र 24 साल निवासी गढ मोहल्ला नरवर को सार्वजनिक स्थल पर ताश पत्ती से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलने धारा 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 5,700 रुपये जब्त किये गए। 
थाना नागदा पुलिस टीम द्वारा समाज में भय व्याप्त करने के उद्देश्य से लोहे का धारदार चाकू रखने पर आरोपी जीवन पिता गणपत सेठिया उम्र 34 साल निवासी बोरखेडा पित्रामल नागदा जिला उज्जैन को धारा 25 आर्म्स एक्ट के अतंर्गत गिरफ्तार किया व आरोपी के कब्जे से एक तेज धारदार लोहे का छुरा किमती लगभग 100/- रुपये को जब्त किया गया। थाना नागदा पुलिस ने आरोपी महेन्द्र लेहरी पिता मोहनलाल लहरी जाति नाई उम्र 58 साल निवासी गुलाब बाई कालोनी नागदा को सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से लोगों से पैसे लेकर सट्टा लिखने के जुर्म में गिरफ्तार किया व आरोपी से सट्टा पर्ची व 200/- रुपये जब्त किए। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper