पीएम मोदी का स्वागत करने जब त्रिनिदाद एवं टोबैगो के एयरपोर्ट पर उतरी पूरी कैबिनेट
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय कैरिबियाई देश त्रिनिदाद एव...
(माँ पर आधारित विशेष कविता – मदर्स डे विशेष)
माँ तेरी ममता की छाँव में,
मैंने हर ग़म को हँसकर जिया है।
तेरी गोद ही तो थी वो दुनिया,
जहां सारा आसमां समा गया है।
तेरे बिना तो सांस भी अधूरी लगे,
तेरी दुआओं से ही तो रौशनी जले।
तू थके तो भी मुस्कराए,
मेरे लिए हर दुख को अपनाए।
रोटी खुद जले मगर मुझे खिलाए गरम,
तेरे हाथों का स्वाद, ना मिले किसी भी धरम।
तेरी ऊँगली पकड़ कर ही तो चलना सीखा,
तू दूर हो तो भी मेरा हौसला सींचा।
तेरा होना ही तो है मेरी पहचान,
तेरी ममता है सच्चा वरदान।
माँ, तू शब्द नहीं, भावना है,
ईश्वर का सबसे पवित्र उदाहरण है।
मदर्स डे पर शत्-शत् नमन उस देवी को,
जो हर दिल में बसती है – वो "माँ" है।
✍️ — गोपाल गावंडे
संपादक, रणजीत टाइम्स
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई