मातृत्व सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य को लेकर सांसद ने किया डॉ. बृजेश शर्मा को सम्मानित

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल

 पिछोर (शिवपुरी) गत दिवस कैंसर हॉस्पिटल ग्वालियर के शीतला साहय सभागार में जे.सी.आई ग्वालियर अस्पताल द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया!
 जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर सांसद भारतसिंह कुशवाहा द्वारा की गई, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान एवं कार्यक्रम के संयोजिक के रूप में कविता सोनी उपस्थित थी! कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर में पदस्थ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बृजेश कुमार शर्मा को मातृत्व सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर ग्वालियर सांसद भारतसिंह कुशवाहा द्वारा सम्मानित किया बता दें डॉक्टर शर्मा के द्वारा विगत 13 वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर में लगभग 44000 सामान्य प्रसव तथा 1065 सिजेरियन प्रसव,1002 ब्लड ट्रांसफ्यूजन,28000 महिला नसबंदी (एलटीटी) 22000 गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी लगभग 3800 एमपीपी का कार्य किया गया, डॉ शर्मा के सम्मानित होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी डॉक्टर संजय ऋसेश्वर,खंड चिकित्सा अधिकारी संजीव सांडे तथा समस्त चिकित्सा स्टाफ सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें हार्दिक बधाइयां दी!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper