सांसद रंजनबेन भट्ट ने वडोदरा से किया चुनाव लड़ने से इनकार
वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में बीजेपी में सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा। यहां से बीजेपी की मौजूदा सांसद रंजनबेन भट्ट ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। लोकसभा चुनावों के लिए इस सीट से तीसरी बार रंजनबेन भट्ट को टिकट दिया गया था लेकिन अब उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। रंजनबेन भट्ट पिछले 2 बार से यहां से सांसद हैं।
दरअसल हाल ही में यहां से बीजेपी विधायक केतन इनामदार ने इस्तीफा देने के बाद वापस ले लिया था। इसके बाद से ही रंजनबेन के खिलाफ पोस्टर वॉर सामने आया था। साल 2014 में पीएम मोदी ने इस सीट से बंपर जीत हासिल की थी। इसके बाद उपचुनाव हुए तो रंजनबेन को मौका दिया गया और उन्होंने भी इस सीट से जीत हासिल की। इसके बाद 2019 में भी रंजनबेन को टिकट दिया गया और उन्होंने रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की। इस बार बीजेपी ने लगातार तीसरी बार रंजनबेन को वडोदरा से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान