पुलिस की सुरक्षा के बीच मोहर्रम के ताज़िए शांतिपूर्ण माहौल के साथ निकले

  • Share on :

शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी जिले में पुलिस की सुरक्षा के बीच मोहर्रम के ताज़िए शांतिपूर्ण माहौल के साथ निकले एवं पुलिस व प्रशासन की मुस्तैदी से जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहा।
मोहर्रम पर्व के दौरान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  अमन सिंह राठौड के निर्देशन में जिलेभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई, पुलिस द्वारा बाजारों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौक-चौराहों पर लगातार निगरानी बनाये रखते हुये मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराया ।
जिला शिवपुरी मे मोहर्रम का त्योहार मानाया गया, त्योहार के दौरान शिवपुरी पुलिस द्वारा ज्यादा से ज्यादा समय ड्यूटी मे लागाकर जिले मे शांति व्यवस्था को बनाये रखा । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  अमन सिंह राठौड़ ने स्वयं जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया एवं सतत मॉनिटरिंग करते हुये सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। पुलिस द्वारा सतर्कता से ड्यूटी करते हुए जिले में कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित नहीं होने दी। मोहर्रम पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा संवेदनशील स्थानों और भीड़ भाड़ वाले इलाकों मे लगे फोर्स, सीसीटीव्ही कैमरों और ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की गई। मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये  पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा ड्युटी मे लगे बल की प्रसंशा करते हुये बधाई दी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper