नगरपालिका परिषद खरगोन बजट 2025-26

  • Share on :

दीपक तोमर पब्लिक एशिया खरगोन जिला ब्योरो चीफ 

खरगोन। नगरपालिका परिषद् खरगोन द्वारा नगर सरकार का बजट परिषद बैठक में सर्व सम्मति से 154,00 करोड़ का पारित किया गया। जिसमें राजस्व आय 84,70,30,000 रुपये एवं पूंजीगत आय 70,27,00,000/- एवं राजस्व व्यय 80,69,70,000/- एवं पूंजीगत व्यय 74,27,00,000/- का प्रावधान करते हुए निकाय की कुल बचत 60,000/- रूपये बजट में शासन नियमानुसार संचित निधि 5 प्रतिशत का प्रावधान किया गया है साथ ही स्थापना व्यय 58.30 प्रतिशत प्रस्तावित की गई है। उक्त बजट शासन नियमानुसार म.प्र. लेखा नियम 2018 के अनुसार जीएल कोड़ पर अधारित तैयार किय गया है। बजट में आम जनता पर किसी प्रकार का कोई टैक्स में वृद्धि नहीं की गई है एवं शहर की विकास योजनाओं हेतु बजट में प्रावधान किया जाकर विशेषकर ट्रांसपोर्ट नगर, सब्जी मण्डी विकास, कसरावद रोड़ चौडीकरण, एवं डिवाईडर हेतु भी प्रावधान किया गया है। उक्त बैठक में अध्यक्ष श्रीमती छाया अरूण जोशी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एम.आर. निगवाल, परिषद के पार्षदगण,ं सभापति महोदय एवं अधिकारी/कर्मचारीगण की उपस्थित में परिषद बैठक का अयोजन किया गया।  
 बजट का वाचन श्री निलेश शुक्ला, लेखापाल द्वारा किया गया। श्री एम.आर. निगवाल द्वारा यह कहा गया कि नगरपालिका का बजट शहर के विकास उन्मुखी होगा एवं आगामी वर्ष में विकास के अनेकों कार्यों को प्राथमिकता देते हुए पूर्ण किया जावेगा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper