नागरकुरनूल में हैवानियत: सरपंच पर 100 कुत्तों को मरवाने का आरोप, 'सुपारी' देकर बुलाए गए थे डॉग किलर्स

  • Share on :

नागरकुरनूल। तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले से पशु क्रूरता की एक बेहद हृदयविदारक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के थिम्माइपल्ली गांव में लगभग 100 आवारा कुत्तों को कथित तौर पर जहर का इंजेक्शन देकर बेरहमी से मार दिया गया। इस घटना ने पशु प्रेमियों और स्थानीय लोगों के बीच भारी आक्रोश पैदा कर दिया है।
यह मामला तब सामने में आया जब 'स्ट्रे एनिमल फाउंडेशन ऑफ इंडिया' (NGO) की क्रूरता निवारण सहायक मुदावत प्रीति ने इस सामूहिक हत्याकांड के खिलाफ चरापाका पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 27 जनवरी को इस संबंध में FIR दर्ज की है।
शिकायत में मुदावत प्रीति ने बताया कि उन्हें अपने दायित्व के तहत सूचना मिली थी कि बीते 10 दिनों में गांव के लगभग 100 आवारा कुत्तों को जहरीले इंजेक्शन देकर मारा गया। आरोप है कि यह कृत्य गांव के सरपंच और पंचायत सचिव के निर्देश पर किया गया।
मामले में एक रिकॉर्डेड कथित बातचीत भी सामने आई है, जिसमें पशु कल्याण कार्यकर्ता अडुकापुरम गौतम और गांव के सरपंच के बीच संवाद बताया जा रहा है। इस बातचीत में सरपंच ने कथित तौर पर यह स्वीकार किया कि कुत्तों को इंजेक्शन देकर मारा गया और इसके लिए 18,000 रुपये में डॉग किलर्स को नियुक्त किया गया।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि ग्राम पंचायत के कर्मचारी रवि पर कुत्तों के शव हटाने का आरोप है। वहीं, एक अन्य बातचीत में कथित तौर पर ठेके पर बुलाए गए व्यक्ति गोपी ने भी यह कहा कि कुत्तों को पिछले कई दिनों से जहर दिया जा रहा था। सरपंच के अनुसार, कुत्तों के शव गांव से करीब दो किलोमीटर दूर फेंके गए।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper