नाना पाटेकर बोले- गुस्से में उठ जाता है मेरा हाथ

  • Share on :

नाना पाटेकर अपनी एक्टिंग के अलावा गुस्से के लिए भी काफी मशहूर हैं. हाल ही में एक इंसीडेंट सामने आया था, जब एक्टर ने एक फैन को सरेआम चांटा मार दिया था. हालांकि इसके बाद नाना ने कहा था कि वो गलत थे ऐसे थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था. लेकिन नाना का इस तरह से गुस्सा जाहिर करना नई बात नहीं है. इस पर खुद नाना ने चुप्पी तोड़ी और बताया कि वो कितने वायलेंट हैं. एक्टर ने कहा कि उनका गुस्सा इस कदर हाई होता है कि अगर वो एक्टर ना होते तो अंडरवर्ल्ड में होते. 
नाना पाटेकर ने बताया कि उनका गुस्सा काफी खराब है, लेकिन अक्सर वो बेतुकी चीजों पर नहीं भड़कते हैं. वो गुस्सा तब करते हैं जब किसी अपना काम सही से करते नहीं देखते हैं. सिद्धार्थ कनन से बातचीत में उन्होंने इस पर खुलकर राय रखी. 
नाना पाटेकर बोले- गुस्सा आता है ना यार. अभी इसका मेरा रिश्ता है फिल्म का, अभी फिल्म के लिए तुझे प्यार नहीं, तो मैं आपको जानना भी नहीं चाहता. तुझे 100 परसेंट वहां होना चाहिए. तेरा 100 परसेंट वहां होगा तब फिल्म का अच्छा होगा ना. तू पूरा का पूरा उधर होना चाहिए. तुझे नाम चाहिए, शोहरत चाहिए हर कोई फोटो खींचे, ये सब फोकट में तो मिलेगा नहीं. वो एक्सीडेंट है तो एक्सीडेंट है एक फिल्म के लिए ही रहेगा, दूसरी बार कोई नहीं आएगा तेरे पास. 
साभार आजतक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper