"नर्मदेश्वर महादेव ,65 शिव मंदिर , लगभग 100 वर्ष प्राचीन पुराना मंदिर, कार्तिक पूर्णिमा के शुभ दिवस पर देव दिवाली का आयोजन प्रतिवर्ष की तरहा इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया गया"
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
आज के दिन भीष्मपंचक व्रत की पूर्ण आहुति थी जिसमें भीष्म जी का व्रत आज ही के दिन पूर्ण हुआ था इसी उपलक्ष्य में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ दिवस पर देव दिवाली का आयोजन प्रतिवर्ष, 65 शिव मंदिर ,श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में किया जाता है महिलाएं अपने घर से दिया लाकर भगवान नर्मदेश्वर महादेव को समर्पित करती हैं, 56 भोग के साथ , महिलाएं ,रंगोली बनाती है, फूलों से पूरे मंदिर को सजाया जाता है एवं सभी श्री चिड़ार समाज के लोग यहां आपस में मिलकर भगवान भोलेनाथ एवं मां पार्वती की सालों से पूजा अर्चना करते आ रहे हैं महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन इस वर्ष भी रखा गया है
आयोजन में मुख्य रूप से श्री नितिन चंदेल, श्री अभिषेक हांडे, रवि बेलिया,श्री धर्मेन्द्र हांडे ,मोहन हांडे , लीलाकिशन उस्ताद ,गब्बर गहलोत, देवेन्द्र गहलोत,जीतू शेरा विष्णु कुमार झिरवार रामेश्वर ईश्वरी दयाराम ईश्वरी कुंवरलाल ईश्वरी आशीष हांडे,जगदीश बेलिया राजू बेलिया दीपक हांडे,पप्पू पाण्डे अनिल झिरवार मनोज बेलिया , दिनेश ईश्वरी , गजानंद ( गोलू ),राजेश गौर सुभाष हांडे ब्रजमोहन ईश्वरी भरत हांडे जगदीश सांवर आदि समाजजन शामिल रहे सभी समाजजनों ने देव दिवाली पर समाज एकता का संकल्प लिया

