नीट पेपर लीक मामला : बिहार के एक छात्र ने नीट पेपर लीक की बात कबूली

  • Share on :

नई दिल्ली।  बिहार के एक छात्र ने नीट पेपर लीक की बात कबूल ली है। पटना पुलिस को दिए हलफनामे में उसने बताया कि कैसे उसे NEET Exam 2024 से एक दिन पहले सारे सवाल रटवाए गए थे और वही अगले दिन नीट परीक्षा में मिले क्वेश्चन पेपर से मैच हो गए।
नीट पेपर लीक की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है। एक छात्र ने खुद नीट 2024 पेपर लीक की बात कुबूली है। इस छात्र का नाम है अनुराग यादव। Anurag Yadav नीट यूजी 2024 एग्जाम में शामिल हुआ था। वो समस्तीपुर, बिहार का रहने वाला है। अब अनुराग ने पटना पुलिस को बयान दिया है जिसमें उसका कुबूलनामा है। जिसमें उसने NEET Paper Leak कांड का पूरा काला चिट्ठा खोल कर रख दिया है। आगे पढ़िए, उसने क्या-क्या बताया?
'मैं कोटा में एलेन कोचिंग सेंटर में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मेरे फूफा सिकंदर प्रसाद यादवेन्दु नगर परिषद दानापुर में जूनियर इंजीनियर हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि कोटा से वापस आ जाओ। नीट एग्जाम की सेटिंग हो गई है। मैं कोटा से वापस आ गया। मेरे फूफा 4 मई की रात मुझे अमित आनंद और नीतीश कुमार के पास छोड़ आए। जहां मुझे नीट एग्जाम के क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट दिए गए। रात में मुझे उसे रटवाया गया।'
उसने कहा कि 'मेरा नीट एग्जाम सेंटर डीवाई पाटिल स्कूल था। मैं परीक्षा देने गया तो जो प्रश्न पत्र मुझे रटवाया गया था, वही सारे सवाल सही सही परीक्षा में मिल गए। एग्जाम के बाद अचानक पुलिस आई और मुझे पकड़ लिया। मैं अपना अपराध स्वीकार करता हूं।'
साभार नवभारत टाइम्स

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper