रोडीज के सेट पर बेहोश हुई नेहा धूपिया

  • Share on :

एक्ट्रेस नेहा धूपिया से जुड़ी एक खबर से फैंस को परेशान कर दिया है. रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज XX' की गैंग लीडर नेहा धूपिया को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि अपनी बेबाकी के लिए मशहूर नेहा धूपिया अचानक शो के सेट पर बेहोश हो गई थीं. हालांकि उन्होंने होश में आने और बेहतर महसूस करने के बाद सभी को यकीन दिलाया कि वो एकदम ठीक हैं. साथ ही नेहा ने शो की शूटिंग को रुकने नहीं दिया और काम करती रहीं.
नेहा धूपिया ने कहा कि ये 'छोटा-सा हेल्थ इश्यू' था. इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने सेट पर छोटा-सा ब्रेक लिया और फिर वापस काम पर लग गईं. बताया जा रहा है कि रियलिटी शो 'रोडीज' की वजह से नेहा धूपिया का शेड्यूल बिजी चल रहा है. एक्ट्रेस रोडीज ऑडिशन के लिए अलग-अलग शहरों की यात्रा कर रही हैं. ऐसे में नेहा को अपने घर और बच्चों से दूर रहते हुए एक महीने से भी ज्यादा समय हो चुका है.
नेहा धूपिया के बेहोश होने की घटना को नए प्रोमो में दिखाया गया था. इसके बाद से इंटरनेट पर भी इसकी चर्चा हो रही है. इसमें नेहा धूपिया को सेट पर चक्कर आए और फिर वो गिर गईं. हालांकि उन्होंने उठकर बताया कि वह फिट हैं, ठीक हैं और एमटीवी रोडीज XX पर एक लीडर बने रहने के लिए तैयार हैं. इस घटना के बारे में बोलते हुए नेहा धूपिया ने बात भी की. उन्होंनेकहा, 'यह एक मामूली स्वास्थ्य संबंधी समस्या थी, लेकिन मैं अपने पैरों पर वापस आ गई हूं, प्रेरित हूं और हमेशा की तरह एक्साइटेड हूं. रोडीज हमेशा सीमाओं को पार करने के बारे में रहा है और यह यात्रा मुझे हर बाधा को पार करने के लिए प्रेरित करती है. कुछ भी मुझे रोकने वाला नहीं है.'
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper