नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास
नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में एक और बड़ा उलफेर देखने को मिला है। नीदरलैंड ने मंगलवार को धर्मशाला के मैदान पर साउथ अफ्रीका को 38 रन से रौंद डाला। बारिश के कारण मैच 43-43 ओवर का कर दिया गया था। नीदरलैंड ने 246 रन का लक्ष्य रखा और साउथ अफ्रीका 42.5 में 207 रन बनाकर ढेर हो गई। नीदरलैंड की वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के सामने यह पहली जीत है। नीदरलैंड ने इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराया। बता दें कि नीदरलैंड से पहले मौजूदा टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हराकर उलटफेर किया था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। बतौर ओपनर उतरे कप्तान टेम्बा बावुमा (16) और क्विंटन डिकॉक (20) बड़ी पारी नहीं खेल पाए। रासी वैन डेर डुसेन (4) और एडेन मार्कराम (1) दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। साउथ अफ्रीका की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसके 4 विकेट सिर्फ 44 रन जोड़कर आउट हो गए। हेनरिक क्लासेन (28) और डेविड मिलर (43) ने पांचवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। क्लासेन 19वें ओवर में आउट हुए। मार्को जेनसन (9) 25वें और मिलर 31वें ओवर में पवेलियन लौटे। कगिसो रबाडा ने 9 और गेराल्ड कोएत्जी ने 22 रन का योगदान दिया। केशव महाराज (40) और लुंगी एनगिडी (नाबाद 7) ने 41 रन की पार्टरनशपि की। महाराज अंतिम प्लेयर के रूप में आउट हुए। नीदरलैंड के लिए लोगान वैन बीक ने तीन जबकि रूलोफ वैन डेर मेरवे, पॉल वैन मीकेरेन और बास डी लीडे ने दो-दो शिकार किए। एकरमैन को एक विकेट मिला।
वहीं, नीदरलैंड ने टॉस गंवाने के बाद निर्धारित 43 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 245 रन जुटाए। नीदरलैंड के लिए सर्वाधिक रन कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने बनाए। उन्होंने 69 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 78 रन की पारी खेली। रूलोफ वैन डेर मेरवे ने 29 और आर्यन दत्त ने नाबाद 23 रन बनाए। एडवर्ड्स ने रूलोफ के साथ आठवें विकेट के लिए 64 और आर्यन के संग पांचवें विकेट के लिए 41 रन की साझेदार की। एक समय नीदरलैंड टीम 112 रन पर 6 विकेट गंवाकर जूझ रही थी लेकिन एडवर्ड्स ने हिम्मत नहीं रही। ओपनर विक्रमजीत सिंह ने 2 और मैक्स ओडॉउड ने 18 रन बनाए। कॉलिन एकरमैन (13) और बास डी लीडे (2) का बल्ला नहीं चला। साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट ने 19 रन का योगदान दिया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान