नीदरलैंड के खिलाड़ी लोगन वैन बीक की जमकर हुई धुनाई, 12 गेंदों में लुटा दिए 60 रन
मैक्स60 लीग 18 अगस्त को कैरेबियन टाइगर्स वर्सेस ग्रैंड केमैन जैगुआर्स के बीच खेले गए मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी। ग्रैंड केमैन जैगुआर्स टीम के लिए खेल रहे नीदरलैंड के खिलाड़ी लोगन वैन बीक की इस मैच में जमकर धुनाई हुई। कैरेबियन टाइगर्स की ओर से खेल रहे निक हॉब्सन ने जमकर बीक की धुनाई की और 12 गेंद पर 40 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। बीक ने इस मैच में अपने कोटे के दो ओवर में 60 रन लुटा डाले। मैक्स60 लीग में टी10 फॉर्मेट में मैच खेले जा रहे हैं। कैरेबियन टाइगर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बना डाले। जिसमें से 60 रन तो अकेले बीक ने लुटा डाले।
ग्रैंड केमैन जैगुआर्स टीम के पास मिचेल मैक्लिनेगन, जोश लिटिल, सिकंदर रजा जैसे खिलाड़ी मौजूद थे। इन तीनों ने मिलकर छह ओवर में 64 रन दिए, वहीं टेरेंस हाइंड्स ने दो ओवर में 25 रन खर्चे। जवाब में ग्रैंड केमैन जैगुआर्स की टीम 10 ओवर में आठ विकेट पर 88 रन ही बना सकी। 33 साल के लोगन वैन बीक नीदरलैंड की ओर से खेलते हैं। ऑलराउंडर बीक अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के लिए भी जाने जाते हैं।
2014 में बीक ने अपना इंटरनेशनल करियर शुरू किया था। लोगन का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ है, लेकिन बाद में वो नीदरलैंड शिफ्ट हो गए। इंटरनेशनल क्रिकेट में लोगन के स्टैट्स पर नजर डालें तो उन्होंने 33 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 46 विकेट चटकाए हैं, जबकि 477 रन बनाए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 36 विकेट चटकाए हैं और 102 रन बनाए हैं। बीक के नाम वनडे इंटरनेशनल में एक पचासा भी दर्ज है। जून 2022 में बीक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में खेलने से रोक दिया था। यह पहला मौका था, जब वेस्टइंडीज वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाया था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान