गोर बंजारा दल इंदौर में नई नियुक्ति, पवन पवार बने इन्दौर कार्यकारिणी के अध्यक्ष

  • Share on :

राजेश धाकड़
इंदौर। गोर बंजारा दल इंदौर द्वारा संगठन विस्तार एवं मजबूत नेतृत्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए श्री पवन पवार जी को कार्यकारिणी अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।
संगठन की बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए इस निर्णय का सदस्यों ने स्वागत किया। पवन पवार जी लंबे समय से सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं तथा बंजारा समाज के उत्थान और एकता के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
नियुक्ति के बाद पवन पवार जी ने संगठन द्वारा जताए गए विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि वे समाजहित में समर्पित भाव से कार्य करते रहेंगे।
संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में गोर बंजारा दल इंदौर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगा और समाज हित में उल्लेखनीय कार्य करेगा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper