फिल्म 'सिकंदर' का नया गाना 'सिकदंर नाचे' रिलीज, सलमान का दमदार 'डबके' डांस
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का नया गाना 'सिकंदर नाचे' रिलीज हो गया है. इस गाने के टीजर ने दर्शकों में पहले ही जबरदस्त एक्साइटमेंट भर दी थी. अब पूरा गाना रिलीज होने के बाद इसका क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. गाने में सलमान खान स्वैग से भरे हुक स्टेप्स देते दिख रहे हैं. यहां उन्हें पॉपुलर 'डबके' डांस फॉर्म से इंस्पायर हैं. 'डबके' डांस ट्रेडिशनल रूप से फिलिस्तान, सीरिया और लेबनान में किया जाता है.
सलमान के डांस के साथ गाने का भव्य सेटअप इसे और भी ग्रैंड बना रहा है. इस ट्रैक में सलमान खान अपने सिग्नेचर स्टाइल और दमदार डांस मूव्स से स्क्रीन पर छा गए हैं. वहीं उनकी हीरोइन रश्मिका मंदाना हर फ्रेम में अपनी ग्रेस और एनर्जी से कमाल कर रही हैं. गाने के विजुअल और म्यूजिकल ट्रीट दोनों ही फैंस को पूरी तरह एंटरटेन कर रहे हैं.
इतना ही नहीं, गाने की भव्यता को एक नए लेवल पर ले जाने का क्रेडिट प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस को जाता है, जिन्होंने शानदार बैकड्रॉप और तुर्की के खास डांसर्स को शामिल करके इसे और भी ग्रैंड बना दिया है. सलमान और रश्मिका के साथ तुर्की के ये डांसर्स पूरी तरह से ताल मिलाते हुए स्टेप्स कर रहे हैं, जिससे गाने में एक अलग ही चार्म जुड़ गया है. अहमद खान की कमाल की कोरियोग्राफी के साथ तुर्की डांसर्स का टच इस एनर्जेटिक ट्रैक को और भी खास बना रहा है.
साभार आज तक