न्यूजीलैंड ने जीत से किया आगाज... चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान को 60 रन से हराया
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 60 रनों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ आगाज किया। दिलचस्प बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का चार बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें कीवियों ने चारों मुकाबले अपने नाम किए हैं। यह इस टीम की पाकिस्तान पर चौथी जीत है। इससे पहले टीम ने 2000 (04 विकेट), 2006 (51 रन) और 2009 (05 विकेट) में पाकिस्तान को मात दी थी।
कराची के राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम और विल यंग के शतकों से 50 ओवर में पांच विकेट पर 320 रन बनाए थे। जवाब में गत चैंपियन पाकिस्तान की पूरी टीम 47.2 ओवर में 260 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह और बाबर आजम ने अर्धशतक जड़े, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 69 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। बाबर आजम ने 90 गेंदों पर 64 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी काफी धीमी रही जिससे बल्लेबाजों पर रन गति बढ़ाने का दबाव बढ़ा। खुशदिल ने अंत में कुछ शॉट लगाए, लेकिन वह भी 49 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए बाबर और खुशदिल के अलावा सलमान आगा ने 24 रन, सऊद शकील ने 6, मोहम्मद रिजवान ने 3, तैयद ताहीर ने 1, शाहीन अफरीदी ने 14, नसीम शाह ने 13 और हारिस रऊफ ने 19 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर और विलियम ओरुर्के ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि मैट हेनरी को दो और माइकल ब्रेसवेल तथा नाथन स्मिथ को एक-एक विकेट मिला।
साभार अमर उजाला