नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर की बात, रूस-यूक्रेन युद्ध को आगे न बढ़ाने की दी सलाह
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पुतिन से रूस-यूक्रेन युद्ध को आगे न बढ़ाने की सलाह दी। कॉल के दौरान ट्रंप ने पुतिन को यूरोप में पर्याप्त अमेरिकी सैन्य उपस्थिति की याद दिलाई। साथ ही, यूक्रेन में युद्ध को सुलझाने के लिए आगे की चर्चा को लेकर रुचि जाहिर की। रिपोर्ट में गुमनाम सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। इसके अनुसार, ट्रंप ने संघर्ष को समाप्त करने की जरूरत पर जोर दिया। इस मुद्दे पर मॉस्को के साथ भविष्य में बातचीत में शामिल होने की इच्छा का संकेत भी दिया।
डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस पर जोरदार चुनावी जीत हासिल की। इसके बाद फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो एस्टेट से उन्होंने गुरुवार को पुतिन से फोन कॉल पर बातचीत की थी। ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बातचीत की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल करने पर डोनाल्ड ट्रंप को गुरुवार को बधाई दी थी। पुतिन ने काला सागर स्थित सोची रिसॉर्ट में अंतरराष्ट्रीय फोरम के सम्मेलन में दिए भाषण के बाद यह टिप्पणी की। पुतिन ने प्रश्नोत्तर सत्र में कहा, ‘इस अवसर पर मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई देना चाहता हूं।’
साभार लाइव हिन्दुस्तान