इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल पर एनआईए की सख्ती, 16 ठिकानों पर की छापेमारी

  • Share on :

नई दिल्ली। इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल को लेकर एनआईए ने सख्ती दिखाई है और 16 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह जांच आईएसआईएस के उस मॉड्यूल के खिलाफ हो रही है, जिसके तहत युवाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेला जा रहा है। केरल, तमिलनाडु के युवाओं को इस्लामिक स्टेट में भर्ती करने की कोशिशें हो रही हैं। यही नहीं बीते कुछ सालों में करीब 20 युवा इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए सीरिया और इराक तक गए थे। एजेंसी की ओर से यह छापेमारी इस्लामिक स्टेट के अलावा कुछ और विदेशी आतंकी संगठनों के साथ लिंक को लेकर की जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि चेन्नै और मायिलादुथुरई समेत कई इलाकों में ये रेड मारी जा रही हैं। अब भी एनआईए की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। एजेंसी ने 25 जनवरी को ही दो संदिग्ध लोगों को अरेस्ट किया था। ये लोग प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़े हुए थे और उनका पीएमके के नेता वी. रामलिंगम की हत्या में हाथ माना जा रहा है। वी. रामलिंगम का 2019 में कत्ल हो गया था। इस मामले को सांप्रदायिक ऐंगल से देखा जा रहा है और जब जांच आगे बढ़ी तो इसमें पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का नाम सामने आया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान, 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper