NIA ने किया बड़ा खुलासा- म्यामांर- बांग्लादेश के उग्रवादी मणिपुर में पहुंचा रहे हथियार और गोला बारूद
नई दिल्ली. मणिपुर हिंसा मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने बड़ा खुलासा किया है.एनआईए के मुताबिक, मणिपुर हिंसा में म्यामांर और बांग्लादेश के उग्रवादी हथियार और गोला बारूद पहुंचा रहे हैं.NIA की जांच रिपोर्ट से ये पता चला है कि म्यांमार और बांग्लादेश स्थित उग्रवादी समूहों ने मणिपुर में विभिन्न जातीय समूहों के बीच दरार पैदा करने और भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के इरादे से यह साजिश रची है.
इन उग्रवादी संगठनों हिंसा की घटनाओं में शामिल होने के लिए भारत में उग्रवादी नेताओं के एक वर्ग के साथ साजिश रची है. इसके लिए म्यामांर और बांग्लादेश के आतंकी संगठनों के हैंडलर मणिपुर में हथियार, गोला-बारूद और अन्य प्रकार के आतंकवादी साजो सामान की खरीद के लिए फंडिंग कर रहे है. इन्हें सीमा पार से और साथ ही भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों में सक्रिय अन्य आतंकवादी संगठनों से मदद भी मिल रही है.
साभार आज तक