निधि अग्रवाल संग बदतमीजी: हैदराबाद में भीड़ ने बुरी तरह घेरा
एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ बुधवार, 17 दिसंबर को ऐसा कुछ हुआ, जिसे वो आजीवन कभी नहीं भुला पाएंगी. एक्ट्रेस खुशी-खुशी हैदराबाद में फिल्म द राजा साब के सॉन्ग 'सहना सहना' के लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं. वहां गाना रिलीज हुआ. सब सही रहा. लेकिन जैसे ही इवेंट खत्म होने के बाद वो बाहर निकलीं, लोगों की भारी भीड़ ने निधि को बुरी तरह घेर लिया.
सोशल मीडिया पर निधि संग हुई इस बदतमीजी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है निधि अपनी गाड़ी में बैठने के लिए आगे बढ़ रही हैं. तभी वो लोगों की भारी भीड़ में फंस जाती हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग टूट पड़ते हैं. लोग निधि को कैमरे में कैद करने के लिए धक्का-मुक्की करते दिखे. इस खींचतान ने निधि को अनकंफर्टेबल किया. वो कितनी परेशान हुईं इसका अंदाजा उनके एक्सप्रेशंस से मिलता है.
गार्ड किसी तरह भीड़ से बचाते हुए निधि को सही सलामत गाड़ी में बैठाते हैं. गाड़ी में बैठने के बाद निधि शॉक्ड दिखीं. उन्होंने सबसे पहले राहत की सांस ली, फिर वो खुद को संभालती दिखीं. वो भीड़ पर गुस्से में चिल्लाती हुई नजर आईं. वो हैरान, परेशान दिखीं.
साभार आज तक

