माँ सिद्धिदात्री माता मंदिर, मुराई मोहल्ला छावनी, इंदौर में नौ दिन की माँ की आरधना
राजेश धाकड़
इंदौर, छावनी क्षेत्र के मुराई मोहल्ला स्थित मा. सिद्धिदात्री माता मंदिर में इस वर्ष नवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य सांस्कृतिक एवं धार्मिक,कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन समिति में पं॰ अमित शर्मा, अमोघ शर्मा, महेंद्र देशमुख, राजेश अग्रवाल, पुलकित शर्मा, लोकेश मोदी, देव शर्मा तथा चंद्रशेखर शर्मा की सक्रिय भागीदारी रही।
नौ रातों तक छोटी-छोटी बालिकाएँ देवी के स्वरूप स्वरूप मानी गईं गरबा नृत्य प्रस्तुत करती रहीं।,गणेश वंदना: प्रथम दिवस पर गणेश वंदना होती रही, जिसमें श्रद्धालुओं ने माँ सिद्धिदात्री की उपासना के प्रारंभ में भगवान गणेश का आह्वान किया,कृष्ण लीला एवं पुतना वध: मध्य रात्रि कार्यक्रम में कृष्ण लीला की झाँकी के रूप में पुतना वध का दृश्य प्रस्तुत किया गया,नौ माता वंदना: प्रत्येक रात्रि को देवी के नौ स्वरूपों की वंदना एवं स्तुति-हिम गूँजी।
महानवमी पर हवन एवं कन्यापूजन: नौवीं तिथि को विशेष हवन आयोजित किया गया और दिन के आरंभ में कन्याओं का पूजन किया गया। आयोजन समिति ने प्रत्येक कन्या को देवी समान मानकर चरण स्पर्श, तिलक, पुष्प-माला एवं प्रसाद अर्पित किया।,इस प्रकार यह आयोजन न केवल धार्मिक भक्ति का केंद्र रहा, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का उत्सव भी बन गया। उपस्थित श्रद्धालुओं एवं समिति सदस्यों ने इस आस्था से आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की और भविष्य में इसे और भी विस्तारित करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।

