नीतीश कैबिनेट का 3.30 बजे होगा विस्तार
पटना. बिहार में आज दोपहर 3.30 बजे कैबिनेट विस्तार होना है. सूत्रों के मुताबिक इससे पहले बीजेपी ने बिहार यूनिट के पास मंत्रीपद की शपथ लेने जा रहे विधायकों की लिस्ट भेज दी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कैबिनेट विस्तार को लेकर बीजेपी रणनीति के साथ आगे बढ़ना चाह रही है.
सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले BJP कोई नाराजगी मोल नहीं लेना चाहती है. सीएम नीतीश कुमार भी चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले कैबिनेट विस्तार हो जाए. जेडीयू की लिस्ट भी तैयार बताई जा रही है. जिन नेताओं को मंत्री पद की शपथ लेना है, उन्हें पटना में रहने के लिए कहा गया है.
दरअसल, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर आज गया के दौरे पर हैं. वह दोपहर तक पटना लौटेंगे. इससे पहले नीतीश ने आज कैबिनेट मीटिंग भी बुलाई है. माना जा रहा है कि यह लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी कैबिनेट मीटिंग हो सकती है.
साभार आज तक