नोएडा पुलिस ने दो संदिग्धों को 100 KG गांजे के साथ किया गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने गुरुवार को दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जो ड्रग्स की तस्करी के लिए रेंटल कार का इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने उनके पास से 100 किलो गांजा बरामद किया है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा वे ओडिशा से तस्करी करके लाए थे. इसके बाद नोएडा पुलिस ने ड्रग पेडलिंग के लिए रेंटल कारों का उपयोग करने वाले तस्करों को लेकर दिल्ली एनसीआर के शहरों को अलर्ट जारी किया है.
नोएडा पुलिस ने कुछ महीनों पहले ही शहर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में नशीली दवाओं की आपूर्ति को लेकर बड़ी कार्रवाई की थी और इसमें शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया था. पुलिस के इस एक्शन के बाद ड्रग पेडलिंग का यह नया तरीका सामने आया है. दो संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए इंस्टैंट ऐप-बेस्ड पैकेज डिलीवरी सर्विस का उपयोग किया जा रहा है.
साभार आज तक