चमोली में अब 4 जिंदगियों को बचाने हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, सेना के 200 जवानों ने संभाला मोर्चा
चमोली. उत्तराखंड के चमोली में हुए हिमस्खलन में मांड़ा गांव में 55 मजदूर फंस गए थे. मजदूरों के बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया. भारतीय वायुसेना के चीता हेलिकॉप्टर्स बचाव कार्य के तीसरे दिन भी अपना अभियान जारी रखे हुए हैं. अब तक कुल 50 लोगों को निकाला गया. वहीं, अब भी चार मजदूर लापता बताए जा रहे हैं. रेस्क्यू में सेना के 4 हेलिकॉप्टर्स के अलावा ITBP, BRO, SDRF और NDRF के 200 से ज्यादा जवान लगे हुए हैं.
पहले लापता हुए लोगों में से एक व्यक्ति के बिना अधिकारियों को बताए घर लौट जाने की पुष्टि हुई है. नतीजतन, लापता श्रमिकों की संख्या अब घटकर चार रह गई है. भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ दिन-रात लगातार बचाव अभियान चला रहे हैं. आज मौसम साफ रहने की वजह से अभियान की गति और तेज होने की उम्मीद है.
सभी श्रमिकों के कंटेनर ढूंढ लिए गए हैं, लेकिन उनमें कोई व्यक्ति नहीं मिला. चार लापता श्रमिकों का पता लगाने के लिए दिल्ली से ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार मंगाया गया है, जो अब माणा गांव पहुंच गया है. मौसम में सुधार के साथ ही निकाले गए श्रमिकों को हेलिकॉप्टर से जोशीमठ स्थित सेना अस्पताल में आगे की मेडिकल इलाज के लिए ले जाया गया है.
साभार आज तक