गुजरात में अब तूफान का खतरा

  • Share on :

नई दिल्ली. भयंकर बारिश और बाढ़ से जूझ रहे गुजरात में आज (शुक्रवार), 30 अगस्त को हालात और बिगड़ सकते हैं. जिस डीप डिप्रेशन की वजह से गुजरात में भारी बारिश हो रही थी वो अरब सागर में दाखिल होने जा रहा है. जिससे कच्छ और सौराष्ट्र में तूफानी बारिश के आसार हैं.बताया जा रहा है कि पिछले 80 साल में ये ऐसा चौथा तूफान है जो जमीन के ऊपर पैदा हुआ है, अरब सागर के ऊपर कहर बरपाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, ये एक बेहद दुर्लभ घटना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर में चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है. 1964 के बाद अरब सागर में अपनी तरह का ये पहला दुर्लभ तूफान होगा. दुर्लभ इसलिये क्योंकि एक वेदर सिस्टम जमीन के ऊपर बना हुआ है, जिसकी वजह से गुजरात में भारी बारिश हो रही है. अब इसी सिस्टम की वजह से अरब सागर के ऊपर साइक्लोन बन रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, वेदर सिस्टम समंदर की गर्मी लेकर चक्रवाती तूफान में बदलने वाला है. अब तक ये डिप्रेशन सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर था, जो अब धीरे-धीरे पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है. यह पश्चिम से दक्षिण-पश्चिम की तरफ जाता हुआ दिख रहा है.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper