कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई
कलेक्टर आशीष सिंह ने जारी किये आदेश
लव जिहाद के लिए फंडिंग सहित 18 केस दर्ज है
इनाम घोषित होने के बाद भी अब तक अनवर कादरी फरार
इंदौर। लव जिहाद मामले में फरार चल रहे कांग्रेस के पार्षद अनवर कादरी उर्फ़ डकैत पर इंदौर पुलिस और प्रशासन ने अपना शिकंजा कस दिया है,कलेक्टर आशीष सिंह ने उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है,इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए है,आपको बता दे की बीते दिनों बाणगंगा थाना पुलिस ने अनवर कादरी पर लव जिहाद के लिए फंडिंग करने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज़ किया था जिसके बाद से वो फरार हो गया था पुलिस के आला अधिकारियों ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हज़ार रुपए का ईनाम भी घोषित किया,लेकिन अब तक वो पुलिस की गिरफ्त से दूर है कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अनवर क़ादरी पर शहर के विभिन्न थानों में 18 मुकदमे दर्ज हैं और अन्य माध्यमों से भी शिकायतें प्राप्त हो रही थी उसी को लेकर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है
आशीष सिंह,कलेक्टर,इंदौर
अब देखना होगा की फरार अनवर कादरी कब तक पुलिस के हत्थे चढ़ता है,ब्यूरो रिपोर्ट आई एन एन न्यूज इंदौर

