श्री प्रगतिशील बलाई समाज सेवा संघ का शपथ विधि एवं दीपावली मिलन समारोह
सह संपादक अनिल चौधरी
श्री प्रगतिशील बलाई समाज सेवा संघ का शपथ विधि एवं दीपावली मिलन समारोह रविवार को इंदौर के खंडवा रोड स्थित गंगा मैरिज गार्डन लिंबोदी में संपन्न हुआ... आयोजन का विधिवत शुभारंभ बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं कबीर दास जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके पश्चात अतिथि स्वागत सत्कार का दौर प्रारंभ हुआ... इस दौरान इंदौर सहित आसपास के सभी 6 जिलों के पदाधिकारियों का शपथ विधि समारोह भी संपन्न हुआ.. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाने के साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए गए। शपथ विधि के पश्चात दीपावली मिलन का आयोजन हुआ... आयोजन में बड़ी संख्या में बलाई समाज जन उपस्थित थे। स्नेह भोज के साथ आयोजन का विधिवत समापन हुआ।
वीओ। नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र ढाकसे ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हर 3 वर्ष में श्री प्रगतिशील बलाई समाज सेवा संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन होता है.. हमारा उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक रूप से बलाई समाज को प्रगति के पथ पर ले जाना है और विगत अनेक वर्षों से संघ की कड़ी मेहनत से यह उद्देश्य सफल होता नजर आ रहा है... इस अवसर पर मुख्य रूप से नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र ढाकसे, पूर्व अध्यक्ष राकेश निर्मल, संस्थापक कमल शिंदे, नवनियुक्त सचिव दिलीप तनवे, रमेश अलावा, राजेश वर्मा, महामंत्री किशोर सांगले, भारत सिसोदिया एवं मुकेश इंगले सहित बड़ी संख्या में गणमान्य समाज जन उपस्थित थे।

