सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' का ऑफिशियल मोशन पोस्टर रिलीज

  • Share on :

सलमान खान के फैंस के लिए एक बड़ी गुड न्यूज सामने आई है. 'सिकंदर' के बाद, बॉलीवुड के भाईजान ने अपनी अगली फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेट कर दी है. उनकी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का ऑफिशियल मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें सलमान का लुक सामने आया. ये फिल्म अपूर्व लाखिया डायरेक्ट करने वाले हैं.  इस साल सलमान 'सिकंदर' फिल्म लेकर आए जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. ये फिल्म उनके करियर की भी सबसे बड़ी फ्लॉप थी. सलमान को इस फिल्म से काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था. जिसके बाद खबर थी कि उन्होंने करियर से संबंधित कुछ कड़े फैसले लिए. ऐसा सुनने में आया कि सुपरस्टार अब अपूर्व लाखिया संग गलवान वैली पर फिल्म बनाएंगे. पिछले काफी समय से इससे जुड़ी अपडेट्स भी सामने आईं. हाल ही में सलमान ने एक पोस्ट शेयर भी किया जिसमें वो अपनी फिल्म का पोस्टर टीज करते नजर आए. अब फाइनली वो इसे ऑफिशियली सभी के सामने प्रेजेंट कर चुके हैं. इस अनाउंसमेंट टीजर में उनका पूरा चेहरा खून से लथपथ नजर आता है. सलमान के हाथ में एक हथियार भी है जिससे वो दुश्मनों का खात्मा कर रहे हैं. उनकी आंखों में एक किस्म की आग नजर आई जिसने उनके लुक को और भी बेहतरीन बनाया. फिल्म में सलमान कर्नल बी.संतोष बाबू की भूमिका निभाएंगे. उनके साथ एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी शामिल हैं.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper