रिश्ता तोड़ने की बात पर शालिग्राम बोले- 'वो मेरा माफी नामा था', अफवाह न फैलाए
छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि उनके पहले वाले वीडियो को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। दरअसल वह माफीनामा था, अलग होने का नहीं।
बात दें कि बीते रोज देर शाम ही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग ने अपना एक सेल्फी वीडियो जारी कर अलग होने का एलान किया था। जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। अब इसी बीच आज सुबह एक और दूसरा वीडियो सामने आया है, जिसमें कि शालिग्राम अपने उस पहले वीडियो का स्पष्टीकरण देते नजर आ रहे हैं। जिसमें वह कह रहे हैं कि वह मेरा माफी नामे का वीडियो था, अलग होने का नहीं…कृपया उसे ना फैलाएं।
उक्त वीडियो में दिखाया गया है कि वह एक लग्जरी कार में आगे की सीट पर बैठे हुए हैं और कह रहे हैं कि उनके पहले वाले वीडियो को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग ने कल (सोमवार) 9 दिसंबर को एक वीडियो जारी करते हुए बागेश्वर धाम और बागेश्वर वाले महाराज से सारे संबंध समाप्त करने की घोषणा की थी। रात बीतने के साथ ही नई सुबह से नए संबंध फिर सामने आए हैं। शालिग्राम गर्ग ने आज 10 दिसंबर को सुबह एक और वीडियो जारी करके पुराने वीडियो को गलत तरीके से पेश करने का होना बताया। शालिग्राम गर्ग ने वीडियो में कहा कि उनका उद्देश्य वह नहीं था।
क्या कहा था शालिग्राम गर्ग ने- शालिग्राम गर्ग का यह कदम उनके और बागेश्वर धाम के बीच चल रहे विवादों का एक नया मोड़ है। शालिग्राम ने वीडियो में कहा, उनके कारण धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और बागेश्वर धाम बालाजी व सनातनी हिंदुओं की छवि धूमिल हुई है। उस विषय को लेकर हम क्षमा मांगते हैं। लेकिन आज से हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर वाले महाराज से न जोड़ा जाए।
साभार अमर उजाला