देवउठनी एकादशी के अवसर पर माता तुलसी व भगवान शालिग्राम का विवाह आयोजन संपन्न हुआ श्री चारभुजा नाथ मंदिर को दीपमालाओं से सजाया गया
जिला ब्यूरो दिलीप पाटीदार
दसई। देवउठनी एकादशी के अवसर पर रविवार को नगर में श्री चारभुजा नाथ मंदिर परिसर में तुलसी विवाह महिला मंडल के तत्वावधान में माता तुलसी एवं भगवान शालिग्राम के विवाह का आयोजन संपन्न हुआ इस संबंध में जगदीश पटेल ने बताया कि
आयोजन में शनिवार को गणेश पूजा की गई हल्दी लगाई गई गन्ने से मंडप बनाया गया एवं मेहंदी से माता तुलसी को सजाया गया जिसके बाद रविवार को सुबह 10 बजे श्री चारभुजा नाथ मंदिर से बैंड बाजे के साथ भगवान शालिग्राम एवं माता तुलसी का बाना नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया बाने में महिलाएं एवं पुरुष नृत्य करते हुए चले।
भगवान शालिग्राम का बाना नगर के अति प्राचीन तोरण दरवाजा पर पहुंचने पर तोरण दरवाजा समिति के द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं भगवान शालिग्राम के बाने का पुष्प वर्षा से स्वागत किया इसके बाद भगवान शालिग्राम के द्वारा तोरण दरवाजे के द्वार पर तोरण मारा गया एवं विवाह आयोजन की रस्म पूरी की गई
नगर के विभिन्न मार्गो से बाना वापस श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर पहुंचा जहां पर तुलसी विवाह महिला मंडल के सदस्यों के द्वारा फूल मालाओं से भगवान शालिग्राम की बारात का स्वागत किया गया दोपहर 2: बजे माता तुलसी भगवान शालिग्राम को विवाह मंडप में बिठाया गया एवं पंडित गजेंद्र पोराणीक एवं पंकज शास्त्री के द्वारा विधि विधान से विवाह आयोजन संपन्न करवाया गया । इसके बाद उपस्थित श्रद्धालु महिला एवं पुरुषों के द्वारा घर में सुख सौभाग्य और समृद्धि की कामना की। एवं माता तुलसी के विवाह आयोजन में खिंचावनी की।

