एक दिवसीय रोजगार मेला संपन्न, मेले में 287 युवाओं का नौकरी के लिए हुआ चयन

  • Share on :

पत्रकार विनोद चौहान की रिपोर्ट
राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार इंदौर में आज रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में कुल 14 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। इस रोजगार मेले में  कुल 592 आवेदक/आवेदिका का पंजीयन हुआ। मेले में 14 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा  कुल 287 युवक एवं युवतियों का प्रारंभिक रूप सेल्स एग्जीक्यूटिव, पैकेजिंग, एचआर, टेक्नीशियन, सहायक प्रबंधक, मार्केटिंग, लेखा सहायक, सुरक्षा गार्ड, टीम लीडर, टेलीकॉलर, रिसेप्शन, बीमा सलाहकार, ट्रेनी, हेल्पर आदि पदों के लिए चयन किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी श्री पी.एस. मण्डलोई द्वारा बताया गया कि मेले में एसडी कन्सल्टेंट के लिये 12, वैपगो आईटी सर्विसेज के लिये 22, एलआईसी के लिये 32, शेफाली बिजनेस के लिये 20, मोज़ेक वर्कस्किल्स के लिये 22, हेटराइज़ इन्फोटेक के लिये 12, मैनपॉवर सॉल्यूशन के लिये 27, रूपरंग स्टोर्स के लिये 31, फ्यूचर लैंडमार्क के लिये 32, डॉ रेड्डी फाउंडेशन के लिये 21, अग्रवाल स्टोर्स के लिये 20, भारती एयरटेल के लिये 15, एना कंसलटेंट के लिये 11 तथा करियर कोच के लिये 10 युवाओं का विभिन्न पदों हेतु चयन किया गया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper