झाबुआ-रतलाम रोड पर गाड़ियों पर हमला करने वालों में से एक की पहचान हुई, तलाश जारी
झाबुआ : राजेश सोनी
रविवार देर रात झाबुआ-रतलाम रोड पर माही नदी से करवड़ के बीच गाड़ियों पर हमला कर शीशे फोड़ने वाले एक आरोपी की पहचान हो गई है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। अन्य पांच की पहचान का प्रयास भी किया जा रहा है। फरियादी ने रिपोर्ट लिखवाई है, उसमें बताया इन लोगों ने शराब के नशे में गाड़ी रुकवाई व शराब के लिए रुपए मांगे। नहीं देने पर लट्ठ से कार पर हमला कर दिया। मामले में भूरालाल मोरी निवासी खाखरापाड़ा की आरोपी में तौर पर पहचान की है। पुलिस के अनुसार गांव मोर में जिवली घाटी पर हमला हुआ। दो बाइक पर आए बदमाशों ने धमकाया, फिर शराब के लिए रुपए मांगे। ड्राइवर व सवारों के साथ मारपीट भी की थी। सांवरिया सेठ के दर्शन कर आ रहे मोहनकोट निवासी वैभव सोलंकी, जयस जिला प्रभारी प्रकाश डामोर, अनिकेत सोलंकी रायपुरिया, पेटलावद के मूलचंद गेहलोत, हेमेंद्र भानपुरिया की कार पर हमला किया गया। पेटलावद निवासी रोहन पिता नितिन जोशी व खवासा निवासी प्रद्युम्न वैरागी की कार पर हमला कर शीशे तोड़े गए। भाबरापाड़ा के संतोष होटल पर गश्त के दौरान रानीसिंग तरफ से बदमाशों को दो बाइक से आते देखा गया, जिनके हाथों में लट्ठ थे। टीम ने पीछा किया तो बदमाश एक बाइक लेकर गोटियापाड़ा रोड की ओर फरार हो गए। दूसरी बाइक पंक्चर होने से बदमाश छोड़कर गए थे। कुछ ही दूर एक बैग भी मिला था।

