ऑपरेशन सिंदूर - आज से राष्ट्रव्यापी तिरंगा यात्रा निकालेगी भाजपा

  • Share on :

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर पर स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया। इसने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए आगामी जनसंपर्क अभियान की दिशा तय कर दी। इस अभियान के तहत, बीजेपी आज 13 मई से 23 मई तक देशव्यापी 'तिरंगा यात्रा' शुरू कर रही है। इस यात्रा के माध्यम से पार्टी आमजन को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, सेना की वीरता और मोदी सरकार के “मजबूत और सुरक्षित भारत” के संकल्प से अवगत कराएगी।
इससे पहले रविवार रात पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के आवास पर हुई अहम बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में तय किया गया कि पार्टी किसी भी प्रकार के विजयाभिमान से बचते हुए सैन्य बलों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएगी।
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि शीर्ष भाजपा नेतृत्व ने राज्यों से मिले फीडबैक के आधार पर आउटरीच प्रोग्राम की योजना बनाई है। विदेश मंत्रालय ने भी रविवार को पत्रकारों के लिए अलग से ब्रीफिंग आयोजित की थी। BJP के लिए एक बड़ा मुद्दा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रूबियो के बयानों से उपजा, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच “तटस्थ स्थान पर बातचीत” की बात कही गई थी। विपक्ष ने इसपर सरकार से स्पष्टीकरण मांगा था। इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि भारत की पाकिस्तान से कोई भी बातचीत केवल “आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर” पर ही होगी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper