ग्राम पंचायत चोरल में नालियों पर बने अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसील कार्यालय से पुलिस प्रशासन को बल भेजने के दिए आदेश
..अवैध गुमटी पर बनी दुकान पर खोल दिया भाजपा कार्यालय, पुलिस बल नहीं मिलने की वजह से पंचायत नहीं कर पा रही करवाई!
महू। ग्राम चोरल में सर्वे नम्बर 127 में स्थित नाली पर यहां के लोगों ने अवैध अतिक्रमण नाली बंद कर दी। जिसकी वजह से गंदगी का अंबार बढ़ रहा है, कोई बरसात की वजह से नलिया चौक हो रही है। साथी यातायात प्रभावित भी होता है। इन अवैध अतिक्रमणों को लेकर ग्राम पंचायत चोरल ने 15 अवैध अतिक्रमणकर्ता को नोटिस थमाए थे। बावजूद इसके एक भी अतिक्रमणकर्ता ने अपने अवैध अतिक्रमण नहीं हटाए।
इस अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए किसी तरह की विवाद की स्थिति नहीं बने, इसको लेकर ग्राम पंचायत सरपंच अशोक सैनी ने अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल की मांग की थी। साथ ही पुनः नाली खुदवाई के लिए ग्राम पंचायत चोरल ने आवेदन दिया है। जिसके संबंध में हल्का पटवारी मौका निरीक्षण किया गया। हल्का पटवारी द्वारा विवाद की स्थिती उत्पन्न होने की अंशका जताई है। अतः उक्त कार्यवाही के लिए मौके पर 30 जून 2025 को मौका स्थल पर उपयुक्त पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए करले से लेटर जारी किया गया।
अतिक्रमण टूटने के डर से खोल दिया भाजपा कार्यालय
ग्राम पंचायत चोरल में कांग्रेस से समर्थित सरपंच अशोक सैनी है। जिसको लेकर यहां के भाजपा नेताओं ने अतिक्रमण करने वाले दुकान पर भाजपा कार्यालय के बौर्ड टांग दिए। जिसमें विधायक सुश्री उषा ठाकुर का फोटो भी चस्पा है। इसी के डर से स्थानीय प्रशासन व पुलिस बल अतिक्रमण को हटाने के लिए पीछे हट रहा है। सरपंच अशोक सैनी ने बताया कि स्थानीय तहसील कार्यालय से अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस बल के मौजूद होने के आदेश जारी हैं। इसके बाद भी पुलिस प्रशासन भाजपा के डर के कारण अतिक्रमण तोड़ने में पंचायत का सहयोग नहीं कर रहा है। नालियों पर बने इन अतिक्रमणों की वजह से नालियां जाम हो गई है, बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगा है। जिसकी वजह से यहां का यातायात भी प्रभावित होता है। लेकिन इस तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

