बच्चों के लिए विशेष पाठशाला का किया आयोजन

  • Share on :

महू न्यूज़...जितेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट
महू में जीआरपी पुलिस द्वारा ‘पटरी की पाठशाला’ एवं ‘हमारी सवारी भरोसे वाली’ अभियान के तहत पीठ रोड स्थित जुग्गी-झोपड़ियों में बच्चों के लिए विशेष पाठशाला का आयोजन किया गया। यह पहल पुलिस अधीक्षक रेल पद्म विलोचन शुक्ल के मार्गदर्शन में चल रही है, जिसके अंतर्गत रेलवे ट्रैक के पास बनी बस्तियों, कालोनियों और स्टेशन परिसर के आसपास रहने वाले व काम करने वाले लोगों को सुरक्षा एवं जागरूकता संबंधी शिक्षा दी जा रही है अभियान के दौरान बच्चों को मूलभूत शिक्षा, सुरक्षा नियमों की जानकारी और रेलवे ट्रैक के आसपास सावधानी बरतने के संदेश दिए गए। जीआरपी टीम द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम लगातार व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है, ताकि ट्रैक किनारे रहने वाले लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा सके और दुर्घटनाओं की रोकथाम हो सके।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper