वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
सेवा सप्ताह के पावन अवसर पर आज विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल शिवपुरी द्वारा मुक्तिधाम परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस अभियान में नगरपालिका CMO सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सहभागिता कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम उठाया।
कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ पौधे लगाना नहीं था, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी, और स्वच्छता व हरियाली के लिए जनजागरूकता फैलाना भी था। सेवा सप्ताह के अंतर्गत जिलेभर में मंदिरों व मुक्तिधामों की सफाई, पौधारोपण व जनसेवा के अनेक कार्य किए जा रहे हैं।
आज का दिन इस बात का प्रतीक है कि जब संगठन और समाज एक साथ आते हैं, तो बदलाव की नींव मजबूत होती है।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के विभाग, जिला एवं नगर के पदाधिकारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
"एक वृक्ष – सौ जीवन। चलिए, मिलकर प्रकृति को उसका खोया हुआ सम्मान लौटाएं।"

