भारत के डर से संयुक्त राष्ट्र पहुंचा पाकिस्तान
न्यूयॉर्क। पाकिस्तान ने भारत के साथ बढ़ते तनाव को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) से एक आपातकालीन बंद सत्र बुलाने की मांग की है। यह बैठक आज 5 मई को न्यूयॉर्क में स्थानीय समयानुसार दोपहर में आयोजित होगी। पाकिस्तान ने इस क्षेत्र में बिगड़ती स्थिति और भारत के कथित आक्रामक रुख को लेकर वैश्विक मंच पर अपनी चिंताएं उठाने का फैसला किया है। बता दें कि पाकिस्तान वर्तमान में 15 देशों वाली सुरक्षा परिषद का एक अस्थायी सदस्य है। इसका नेतृत्व मई महीने के लिए ग्रीस कर रहा है।
पाकिस्तान की हरकतों को देखते हुए भारत ने भी कड़ा रुख अपनाया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने केवल चीन और पाकिस्तान को छोड़कर सुरक्षा परिषद के लगभग सभी सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों से बात की है। जयशंकर ने ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज जेरापेट्रिटिस के साथ भी बात की और कहा कि “हमारी रणनीतिक साझेदारी आतंकवाद के खिलाफ हमारे साझा दृष्टिकोण को दर्शाती है।” ग्रीस ने भी पहलगाम हमले पर दुख जताया और कहा कि "हम आतंकवाद के किसी भी रूप की निंदा करते हैं।"
जयशंकर ने अमेरिका, रूस, फ्रांस, यूके, दक्षिण कोरिया, डेनमार्क, अल्जीरिया, सिएरा लियोन, गयाना, स्लोवेनिया, सोमालिया और पनामा समेत कई देशों के विदेश मंत्रियों से बात की और कहा कि “हमलावरों, उनके मददगारों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाना जरूरी है।” सुरक्षा परिषद में फिलहाल पांच स्थायी सदस्य हैं – अमेरिका, रूस, फ्रांस, यूके और चीन – जिनके पास वीटो पावर है। इनके अलावा 10 अस्थायी सदस्य देश हैं – पाकिस्तान, ग्रीस, डेनमार्क, अल्जीरिया, गयाना, पनामा, दक्षिण कोरिया, सिएरा लियोन, स्लोवेनिया और सोमालिया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान