*परेड अनुशासन की जड,मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी राहवीर योजना — घायल की मदद करने वालों को मिलेगा सम्मान एवं पुरस्कार-पुलिस अधीक्षक डावर

  • Share on :

बड़वानी। जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़वानी पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर द्वारा यातायात व्यवस्था, सुरक्षित ड्राइविंग, दुर्घटना की स्थिति में प्रथम प्रतिक्रिया तथा राहवीर योजना के प्रावधानों पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार की राहवीर योजना का उद्देश्य सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों को “गोल्डन आवर” में त्वरित सहायता उपलब्ध कराना है। इस योजना के अंतर्गत घायल व्यक्ति की सहायता करने वाले राहवीरों को सम्मान, प्रशंसा पत्र तथा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है, जिससे आमजन निस्वार्थ भाव से मदद करने हेतु प्रेरित हों।  
पुलिस अधीक्षक डावर ने नागरिकों से अपील कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने में कभी हिचकिचाएँ नहीं। आपकी तत्परता किसी की जिंदगी बचा सकती है और आपको एक सच्चा ‘राहवीर’ बना सकती है।”
  
पुलिस अधीक्षक बड़वानी  जगदीश डावर के निर्देशन में आज  पुलिस लाईन बड़वानी के परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। जिले में यह परेड नियमित रूप से प्रति सप्ताह मंगलवार और शुक्रवार को आयोजित की जाती है और इसका उद्देश्य पुलिस कर्मियों में अनुशासन, समर्पण और पेशेवर दक्षता को बनाए रखना है।

 पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा की और उन्हें प्रोत्साहित किया।
बाईट-पुलिस अधीक्षक डावर

खेतिया से जितेन्द्र जोशी की रिपोर्ट

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper