शिवपुरी में परीवेदना शिविर: शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं का होगा समाधान

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल 

 खनियाधाना. शिवपुरी में परीवेदना शिविर का आयोजन शिवपुरी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के क्रम में 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 को फिजिकल कॉलेज में किया जा रहा है। इस शिविर में शिक्षा विभाग से संबंधित कर्मचारी, अतिथि शिक्षक और सेवानिवृत कर्मचारी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पीएन पुरोहित ने बताया कि यह पांच दिवसीय शिविर समस्त विकासखंड खनियाधाना के शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने विकासखंड खनियाधाना के कर्मचारियों, अतिथि शिक्षकों और सेवानिवृत कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।

इसके अलावा, शिक्षा विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया गया है कि वे अपने जन शिक्षा केंद्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करें और कर्मचारियों को जिला स्तरीय शिविर की सूचना देने में सहयोग करें।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper