वित्तीय वर्ष 2024-25 का संपत्ति कर 31 दिसंबर तक जमा कर, 1 जनवरी से लगने वाले सरचार्ज से बचें
महापौर व आयुक्त द्वारा बकाया संपत्ति कर जमा करने की अपील
इंदौर दिनांक 30 दिसंबर 2024। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त श्री शिवम वर्मा एवं राजस्व प्रभारी श्री निरंजनसिंह चौहान ने शहर के सभी करदाताओं से अपील की है कि वे वित्तीय वर्ष 2024-25 का संपत्ति कर दिनांक 31 दिसंबर 2024 तक अवश्य जमा करें।
उन्होने बताया कि 1 जनवरी 2025 से वर्ष 2024- 25 के संपतिकर पर सरचार्ज लागू हो जाएगा। करदाताओं से अपील की जाती है कि वे सरचार्ज से बचने के लिए समय पर कर का भुगतान करें।
करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के सभी झोनल कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय और निगम मुख्यालय स्थित समस्त कैश काउंटर 31 दिसंबर को देर तक खुले रहेंगे, ताकि करदाताओं को भुगतान में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

