पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी हुऐ वरिष्ठ दिव्यांगजन जाँच शिविर में शामिल

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल 
पिछोर (शिवपुरी) पिछोर जनपद पंचायत कार्यालय में 25 सितंबर गुरुवार को भारत सरकार की योजना राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अंतर्गत पिछोर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर एलिमको की जांच परीक्षण टीम के द्वारा पिछोर तथा खनियाधाना के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के संयुक्त वरिष्ठजनों का सहायक उपकरण बैसाखी,छड़ी, कान की मशीन, व्हीलचेयर और अन्य महत्वपूर्ण उपकरण के लिए चिन्हाकित किया गया, जिसमें परीक्षण के दौरान 150 वृद्धजनों का पंजीयन हुआ, जिसमे इन सभी के सहायक उपकरण का वितरण आगामी शासन की निर्धारित तिथि के अनुसार किया जाएगा विधायक द्वारा उद्बोधन देते हुए कहा कि हमारी सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी रूप में हर सुविधा उपलब्ध करा रही है, आज ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसके लिए शासन कुछ ना कुछ लाभ न दे रही हो,उन्होंने कहा है कि पिछोर क्षेत्र मैं अभी 2 साल भी नहीं हुए है ओर मैने जो काम किये है वह सब आप लोगों के सामने हैं,और आगे 5 साल तक में पिछोर विधानसभा क्षेत्र में मैं बहुत कुछ विकास करूंगा यह मेरा लक्ष्य है और मेरा सपना भी है,जिसे मे आप लोगों के बीच रहकर के पूरा करूंगा! अंत में उन्होंने अपने हाथों से सभी वरिष्ठजनों के लिए फल फ्रूट के पैकेट वितरण किये! इसके साथ-साथ जनमन आवास प्रेरकों को टोपी एवं टीशर्ट वितरण कर उन्हें सम्मानित किया गया!कार्यक्रम के दौरान पिछोर जनपद पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एनएस नरवरिया तथा खनियाधाना मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोगराज मीणा के द्वारा विधायक का स्वागत किया गया!इस मौके पर पिछड़ावर्ग प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अशोक यादव,  विधायक प्रतिनिधि गौरव मिश्रा, जगतपाल, इमरत आदिवासी, जनपद उपाध्यक्ष रामरतन लोधी सहित वरिष्ठ दिव्यांगजन एवं अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper