PM मोदी से लेकर राहुल तक ने मतदाताओं से कहा- बढ़-चढ़कर मतदान करें
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव की शुरुआत हो गई है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण के लिए मतदान हाे रहा है। पहले दौर के चुनाव में जहां 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग हुई थी। वहीं, अब दूसरे चरण में 13 राज्य की 88 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1202 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तक ने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वह बढ़-चढ़कर वोट करें।
आपका वोट आपकी आवाज: पीएम मोदी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है!'
आपका हर वोट भारत की नींव को और मजबूत करने का काम करेगा: अमित शाह- केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, 'मेरे प्यारे देशवासियों, आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान है। आज अपने मत का उपयोग कर रहे सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध देशनिर्माण हेतु लोकतंत्र के इस महोत्सव में पूरे उत्साह से भाग लेकर रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। ऐसी सरकार चुनें, जो देश का विकास, सीमा की सुरक्षा, विरासतों का पुनर्निर्माण और राष्ट्रहित में मजबूत फैसला लेने का माद्दा रखती हो। आपका हर वोट विकसित भारत की नींव को और मजबूत करने का काम करेगा। स्वयं वोट देने के साथ अपने मित्रों व परिजनों को भी मतदान हेतु प्रोत्साहित करें।'
लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करें: राहुल गांधी- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है। आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे।'
यह कोई साधारण चुनाव नहीं: खरगे- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की शुरुआत होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 'हम, भारत के लोग'- भारत के संविधान की यह आत्मा वोट के लिए बटन दबाने से पहले आपके दिल और दिमाग में गूंज उठनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यह मत भूलिए कि यह कोई साधारण चुनाव नहीं है। यह लोकतंत्र को तानाशाही के चंगुल से बचाने का चुनाव है। खरगे ने आगे कहा, 'मेरे सभी प्यारे देशवासियों, 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 89 निर्वाचन क्षेत्रों के लोग ध्यान भटकाने की किसी भी रणनीति और झूठ के बहकावे में न आएं। हमेशा अपने वोट की गिनती करें। क्योंकि यह 140 करोड़ भारतीयों के जीवन को बदल सकता है।'
साभार अमर उजाला