पीएम मोदी ने दिया मंत्र... आपस में बिलकुल न लड़ें, काम पर फोकस करें

  • Share on :

मुंबई। पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को सेना दिवस के मौके पर मुंबई में थे तो उन्होंने कार्यक्रम के बाद आईएनएस आंग्रे पर बने ऑडिटोरियम में ही महायुति के विधायकों से मुलाकात की। इस मीटिंग में भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के सारे विधायक मौजूद थे। पीएम मोदी ने मीटिंग में विधायकों को संदेश दिया कि आपस में बिलकुल न लड़ें। इसकी बजाय काम पर फोकस करें, जिससे जनता के भरोसे को जीता जा सके। प्रधानमंत्री मोदी ने विधायकों को दोटूक नसीहत देते हुए कहा कि आप कांग्रेस के हाल से समझ सकते हैं कि यदि जनता से नेता कट जाएं और आपस में लड़ जाएं तो क्या हाल हो सकता है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दलों के बीच आपस में कोई मतभेद नहीं होना चाहिए। सभी को मिलकर आम लोगों के हितों के लिए लड़ना चाहिए।
उन्होंने विधायकों को एक स्पष्ट मंत्र दिया कि आम आदमी की तरह रहें और उनके बीच में बने रहें। कभी खुद को उनसे दूर न दिखाएं और हमेशा संपर्क में बने रहें। उन्होंने कहा कि हमें तय करना चाहिए कि किसी भी आदमी का काम न रुके। केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक की सारी योजनाएं हर व्यक्ति तक पहुंच जाएं। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ भी करने से पहले कांग्रेस के हाल को ध्यान में रखें कि कैसे आम लोगों से कट जाने पर उसकी स्थिति खराब होती चली गई। यही नहीं उन्होंने कहा कि आप लोगों को विपक्ष के साथ भी वेवजह के विवादों में नहीं उलझना चाहिए। इसकी बजाय जनहित के कामों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने विधायकों से विकास की योजनाओं को लागू करने के लिए स्टडी करने पर भी जोर दिया।
पीएम मोदी ने इसके लिए गुजरात का सीएम रहने के दौरान का वाकया बताया कि कैसे वहां राज ठाकरे स्टडी के लिए आए थे। राज ठाकरे यह जानना चाहते थे कि कैसे आम लोगों के लिए योजनाओं को गुजरात में लागू किया जा रहा है। इसके अलावा वह गुजरात की विकास परियोजनाओं के बारे में भी समझना चाहते थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि विधायकों को भी इस तरह के स्टडी टूर करने चाहिए। फिर जो बातें दूसरे राज्यों से या फिर कहीं और से सीखें तो उन्हें अपने क्षेत्र में लागू करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ किया कि हमें आपस में नहीं उलझना है। बता दें कि एकनाथ शिंदे, अजित पवार गुट के कुछ विधायकों में सरकार गठन के दौरान असंतोष दिखा था। ऐसे में पीएम मोदी की नसीहतों को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper